उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में तब्लीगी जमात पर टिप्पणी से भड़के एक युवक ने दूसरे युवक की जान ले लगी। आरोपी से गोली मार कर उसकी हत्या कर दी। घटना रविवार सुबह की है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसे अधिकारियों की लापरवाही मानते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए हैँ।
पुलिस के मुताबिक, घटना करेली थाना क्षेत्र हुई। मृतक की पहचान मोड़ा गांव निवासी लोटन निषाद के रूप में हुई है। उसे एक चाय की दुकान के पास गोली मारी गई। बताया जा रहा है कि जमातियों पर की गई उसकी टिप्पणी को लेकर मोहम्मद सोना से उसका झगड़ा हो गया। सोना ने तमंचे से उस पर फायर किया और निषाद की मौत हो गई। फायरिंग की आवाज सुनकर लोग दौड़े और सोना को पकड़कर उसकी पिटाई की। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है। गांव में शांति बनाए रखने के लिए फोर्स तैनात है।
योगी ने कहा- लॉकडाउन में लापरवाही हुई
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा- ‘‘लॉकडाउन के बीच चाय की दुकान का खुलना नियमों के खिलाफ है। इसके लिए पुलिस जिम्मेदार है। लॉकडाउन का पालन कराने में लापरवाही बरती गई है।’’