कोरोना महामारी से पूरा देश जूझ रहा है। इस महामारी के सामने पहली पंक्ति पर डॉक्टर, पुलिस, सफाईकर्मी और अन्य दूसरे लोग खड़े हैं। हमारी खातिर इन्होंने अपना सुख, चैन, रिश्ते सब त्याग दिए हैं। सोशल मीडिया पर ऐसी आने वाली तस्वीरें काफी भावुक करने वाली हैं।
ये तस्वीर है इंदौर के तुकोगंज थाने के टीआई निर्मल श्रीवास की। एक नजर में ही तस्वीर आपको स्तब्ध कर देती है। ड्यूटी से लौटे श्रीवास अपने घर के भीतर भी ना जा सके। बाहर रह कह ही खाना खाया, लेकिन नजर निवाले की जगह अपनी बेटी को निहारती रहीं। इस त्याग का शायद ही कोई मोल हो। श्रीवास की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। लोग उनकी काफी तारीफ कर रहे हैं। सिर्फ यही नहीं उत्तर प्रदेश में अयोध्या के एसएसपी आशीष तिवारी ने भी श्रीवास की फोटो को ट्वीटर पर शेयर किया है।
भोपाल के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर डेहरिया की इस तस्वीर ने भी लाखों लोगों की आंखें नम कर दीं। कोरोना से लड़ने में सबसे अगली पंक्ति में डॉक्टर ही हैं। पांच दिनों तक अस्पताल में बिताने के बाद वो अपने घर पहुंचे, लेकिन घर की दहलीज के बाहर ही बैठ गए। बाहर बैठकर ही चाय पी, अपने बच्चों को दूर से देखा, निहारा और पत्नी से बात कर बाहर से ही घर चले गए। सोशल मीडिया पर यह तस्वीर भी वायरल हुई। देश के कोने-कोने से उनकी इस कर्तव्यनिष्ठा की दाद दी गई और उन्हें सलाम किया गया।
खबर सामने आने के बाद एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनकी फोटो को फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा कि डॉक्टर डेहरिया और इन जैसे हजारों-लाखों कोरोना वारियर्स को मेरा शत-शत नमन। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी उनकी तारीफ करते हुए फेसबुक पर लिखा कि ये है देशभक्ति।
इस तस्वीर ने भी लोगों का हृदय पुलिस के प्रति कृतज्ञता से भर दिया। यह तस्वीर सिकंदराबाद की है। लगातार ड्यूटी से थका मांदा पुलिस का जवान रोड पर ही चादर बिछा कर सो गया। जब यह तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट हुई, तो लोग भावुक हो उठे। किसी ने लिखा.. देश आपका कर्ज कभी नहीं चुका पाएगा.. किसी ने लिखा- दिल से सलाम।