महामारी हर भेदभाव मिटा देता । एक हद तक यह बात सच होती भी दिखी। वरना, एयर इंडिया को पाकिस्तान एटीसी यह कह कर स्वागत करे कि हमे आप पर गर्व है, असंभव सा लगता है। लेकिन ऐसा हुआ है।
एयर इंडिया को हाल ही में पाकिस्तान के एक एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (एटीसी) की अप्रत्याशित प्रशंसा मिली. कराची स्थित एयर ट्रैफ़िक कंट्रोल ने कहा कि एयर इंडिया हमें आप पर गर्व है. आपको बता दें कि इस दौरान एयर इंडिया का विमान भारत में फंसे जर्मनी के नागरिकों को लेकर फ़्रैंकफ़र्ट जा रहा था. एयर इंडिया भारत से फ्रैंकफर्ट के लिए राहत सामग्री और यहाँ लॉकडाउन के दौरान फंसे हुए नागिरकों को ले जाने के लिए विशेष विमानों का संचालन कर रहा है.
ग़ौरतलब है कि भारत में 14 अप्रैल तक के लिए 21 दिनों तक का लॉकडाउन जारी है. इसीलिए सभी प्रकार की देशी और विदेशी विमान सेवाओं को निरस्त कर दिया गया है. विशेष उड़ानों के वरिष्ठ कप्तान ने बताया, मेरे लिए और साथ ही पूरे एयर इंडिया चालक दल के लिए यह बहुत गर्व का क्षण था. जब पाकिस्तान एटीसी ने यूरोप के लिए हमारे विशेष उड़ान अभियानों की प्रशंसा की. जैसे ही हमने पाकिस्तान के उड़ान सूचना क्षेत्र और पाकिस्तान एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (एटीसी) में प्रवेश किया तो हमें उनका चौंकाने वाला संदेश सुनने को मिला.
यह संदेश था कि अस्सलाम अलैकुम! कराची एटीसी में आपका स्वागत है. पाक एटीसी ने आगे कहा, आप फ्रैंकफर्ट के लिए राहत उड़ानों का संचालन कर रहे हैं. हमें आप पर गर्व है कि एक महामारी की स्थिति में आप उड़ानें संचालित कर रहे हैं, गुड लक. भारतीय पायलट ने कराची एटीसी को जवाब में शुक्रिया कहा.
इसके अलावा जब विशेष उड़ानों की कमान संभालने वाले एयर इंडिया के कप्तान ने पाकिस्तान एटीसी से पूछा कि उन्हें ईरान के हवाई क्षेत्र के लिए अगला राडार नहीं मिल रहा है. इस पर पाकिस्तान ने तेहरान हवाई क्षेत्र को भारतीय जेट की स्थिति से अवगत कराया और दो AI विशेष उड़ानों का विवरण प्रदान किया.
एआई के बोइंग -777 और बोरिंग 787 के कई चालक दल के सदस्यों को मुंबई और दिल्ली से यूरोपीय और कनाडाई नागरिकों के लिए विशेष निकासी उड़ानों के लिए तैनात किया गया था. एयर इंडिया के कप्तान ने बताया ईरान के हवाई क्षेत्र से बाहर जाने से पहले वहां के एटीसी ने भी ‘ऑल द बेस्ट’ कहा. ईरान के बाद विशेष उड़ानों ने तुर्की के हवाई क्षेत्र और फिर जर्मनी में प्रवेश किया. आपको बता दें कि एयर इंडिया के विशेष विमानों में काम कर रहे सभी कर्मचारियों को पीईपी सूट, मास्क और दस्ताने पहनना ज़रूरी होता है. कोरोना से बचाव के लिए 20 घंटे के क़रीब की इस फ़्लाइट में भी सभी कर्मचारियों ने भी यह विशेष सूट पहने रखा था.