जीत रही लड़ाई हार ना जाए, इसलिए राजधानी रायपुर में अगले 48 घंटे तक सख्त कर्फ्यू लागू होने जा रहा है। बहुत जरुरी सेवा को ही खोला गया है। कोई भी बिना उचित कारण के सड़कों पर दिखा तो बेहद सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह सख्त कर्फ्यू आज शाम 4 बजे से लागू होगा। इसकी चेतावनी जिला प्रशासन ने जारी कर दी है।
रायपुर जिला प्रशासन के सूत्रों की माने तो पूरी सख्ती की तैयारी कर ली गई है। कई जगहों पर पुलिस की ओर से फ्लैग मार्च किया गया है। बताया गया है कि घर से बेवज़ह निकलने वाले लोग पकड़े गए, तो फिर से सीधे जेल जाएंगे। शनिवार शाम 4 बजे से लेकर सोमवार तक टोटल कर्फ्यू का ऐलान किया गया है.
दरअसल, जिला प्रशासन की ओर से यह फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि लॉकडाउन का लोग कड़ाई से पालन नहीं कर रहे हैं। कई लोग हैं जो जरुरी सेवा के लिए बाहर निकलने का बहाना बना कर सड़कों पर घूम रहे हैं। कुछ दिन पहले ही राजधानी की सड़कों पर ट्रैफिक भी अधिक दिखने लग गया था। इसे देख कर ऐसा लगने लगा कि कहीं 10 दिनों का लॉकडाउन बेअसर ना साबित हो जाए,इसलिए सख्ती बरतने का फैसला किया गया।