कोरोना का कहर पूरी दुनिया में बढ़ता ही जा रहा है। यह बीमारी कितनी तेजी से फैल रही है इसका अंदाजा इसी बात ले लगाया जा सकता है कि शुरू के पांच लाख लोगों को कोरोना से संक्रमित होने में 76 दिन लगे, लेकिन बाद के 5 लाख लोग महज 8 दिन में संक्रमित हो गए। फिर भी आप इसे हल्के में ले रहे हैं तो फिर ईश्वर ही आपका मालिक हो सकता है।
दुनिया में जहां कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या 10.80 लाख से ज्यादा हो चुकी है, जबकि 58 हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। अमेरिका में 24 घंटे में रिकॉर्ड 1,169 की मौत हो गई। अमेरिका इस बीमारी से सबसे बुरी तरह प्रभावित है। अमेरिका में मरने वाले 7087 हो गए हैं। अमेरिका में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस पीड़ितों के 30,000 नए मामले सामने आए हैं जबकि अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 2.66 लाख से ज्यादा हो गई है। स्पेन में 961 लोग मारे जा चुके हैं। सिंगापुर में भी हालात बिगड़ते देख वहां के पीएम ने एक माह का लॉकडाउन घोषित कर दिया है।
सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली-सिएन लूंग ने देश में संक्रमित लोगों की संख्या 1,000 से ज्यादा होने पर शुक्रवार को 7 अप्रैल से एक माह का लॉकडाउन घोषित कर दिया है। जरूरी सेवाओं और मुख्य आर्थिक क्षेत्रों को छोड़कर सभी दूसरे काम बंद रहेंगे।
‘तैयारी चालू करें, आने वाले समय में और बढ़ेगा खतरा’
विश्व मुद्रा कोष (आईएमएफ) और विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने विकासशील देशों से महामारी के जवाब में स्वास्थ्य पर खर्च बढ़ाने की अपील की। आने वाले समय में खतरा और बढ़ेगा। इसकी तैयारी चालू कर लें। ‘टेलीग्राफ’ में विश्व मुद्रा कोष की प्रबंध निदेशक क्रिस्तालिना जॉर्जिवा और डब्ल्यूएचओ महानिदेशक टेद्रोस अदाहनॉम ने संयुक्त कॉलम लिखकर यह अपील की है। दोनों ने विकासशील देशाें से आग्रह किया कि वे मेडिकल स्टाफ को वेतन देने, सुरक्षा उपकरण खरीदने और अन्य स्वास्थ्य खर्च में बढ़ोतरी करने को प्राथमिकता में शामिल करें।
जर्मनी में चीन से ज्यादा संक्रमित
इटली, स्पेन और अमेरिका के बाद अब जर्मनी भी संक्रमण का केंद्र बनता जा रहा है। जर्मनी में 89,838 संक्रमित मिले जबकि चीन में यह आंकड़ा 81,620 है। जर्मनी में अब तक 1,275 लोगों की मौतें हुई हैं और 24,575 ठीक हुए हैं।
जापान : 70 देशों से लौटे लोगों का प्रवेश रोका
जापान सरकार ने पिछले 14 दिनों में 70 देशों से लौटे लोगों को देश में प्रवेश देने से इनकार किया है। इनमें अमेरिका, ब्रिटेन और चीन शामिल हैं। जापान में अब तक संक्रमण के 2,617 केस सामने आए हैं जबकि 63 लोगों की मौत हुई है।
क्वीन एलिजाबेथ करेंगी संबोधित
महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (93) शनिवार को ब्रिटेन और राष्ट्रमंडल देशों को कोरोना महामारी पर संबोधित करेंगी। रिकॉर्ड किए संबोधन का प्रसारण रविवार को होगा।
पाकिस्तान में 1.85 करोड़ की जाएगी नौकरी
पाकिस्तान में महामारी के कारण 1.85 करोड़ लोगों की नौकरी जा सकती है और तीन महीने में अर्थव्यवस्था को 25 खरब रुपये के नुकसान का अनुमान है। एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने बताया कि मूल्यांकन सीमित, मध्यम और पूर्ण लॉकडाउन पर आधारित है।
अभिनेत्री जूली बेनेट की कोरोना से मौत
हैन्ना-बारबरा कार्टून सीरीज ‘द योगी बीयर शो’ में सिंडी बीयर की आवाज के लिए पहचानी जाने वाली कलाकार जूली बेनेट की कोरोना वायरस के कारण 88 साल की उम्र में मौत हो गई। बेनेट ने ‘गार्फील्ड एंड फ्रेंड्स’ और ‘स्पाइडर-मैन : द एनिमेटेड सीरीज’ में अपनी आवाज दी थी।
आपात स्थिति की तैयारी…
जर्मन एयर रेस्क्यू सर्विस के कर्मचारियों ने एक डमी के साथ इमरजेंसी एंसुलेटेड स्ट्रैचर के जरिये मरीज को पहुंचाने का प्रदर्शन किया। जर्मनी में यह आपात स्थिति की तैयारी है।