इस एक केस से समझिए कोरोना का कहर… एक लॉंड्रीवाले के चलते सूरत के 54,000 लोग आ गए संकट में…सबको किया गया होम क्वारनटाइन

कोरोना किस हद तक कहर मचा सकता है, इसका एक उदाहरण इस खबर से समझा जा सकता है। सूरत में केवल एक लॉंड्रीवाले के चलते 54, 000 लोगों की जिंदगी पर संकट खड़ा हो गया है। जी हां,। इस लॉंड्रीवाले की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इसके बाद  उस शहर के 16,800 घरों के लगभग 54,000 लोगों को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अधिकारियों ने पूरे इलाके के 12 अस्पताल, 23 मस्जिद, 22 मुख्य सड़क और 82 सड़कों के सेनीटाइज कर दिया है। इसके अलावा नगर निगम के द्वारा 16,785 घरों को भी सेनीटाइज किया गया है। 54,003 लोगों को होम क्वारंटाइन करवे के लिए कुल 55 टीम लगाई गई।

लॉन्ड्री चलाने वाले 67 वर्षीय वक्ति में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उसकी पत्नी, बच्चों, साले के साथ-साथ लॉन्ड्री में काम करने वाले लोगों को भी क्वारंटाइन कर दिया गया है। लॉन्ड्री एक किलोमीटर की परिधि में बैरिकेटिंग दर दी गई है।