कोरोना से मरघट बनी इटली में एक गांव ऐसा भी… आज तक एक केस नहीं.. जादूई हवा और पानी करती है कोरोना से रक्षा

कोरोना वायरस कोविड-19 की वजह से इटली कब्रिस्तान में बदल सा गया है। करीब 13 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. 1 लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. पूरी इटली हैरान-परेशान है. चिकित्सा व्यवस्था और सरकार हिले हुए हैं. डॉक्टरों तक की मौत हो रही है. हर रोज सैकड़ों लोग मारे जा रहे हैं। लेकिन इन सबके बीच एक आश्चर्य करने वाली खबर सामने आई है। खबर यह है कि इटली का एक गांव ऐसा भी है, जहां कोरोना वायरस पहुंच भी नहीं पाया है. कहते हैं कि यहां का जादूई पानी और हवा के चलते कोरोना के वायसर यहां तक पहुंच नहीं रहे हैं।

इस जगह का नाम है मोंताल्दो तोरीनीज (Montaldo Torinese). ये एक गांव है जो इटली के पूर्वी इलाके पियोदमॉन्ट के तुरीन शहर के अंदर आता है. आपको जानकर हैरत होगी लेकिन यहां के लोगों का मानना है कि इस गांव के साफ पानी और हवा की वजह से कोरोना यहां नहीं आया. 

लोगों का कहना है कि इस गांव का पानी जादुई है. इसलिए अभी तक कोरोना का एक भी केस सामने नहीं आया. इसी पानी से सन 1800 में नेपोलियन बोनापार्ट के सैनिकों का निमोनिया ठीक हुआ था. नेपोलियन की सेना ने यहां 1800 के जून महीने में कैंप लगाया था

मोंताल्दो तोरीनीज गांव तुरीन शहर से करीब 20 किलोमीटर दूर है. हैरान करने वाली बात ये है कि तुरीन शहर में कोरोना के 3600 से ज्यादा मामले सामने आएं है. पियोदमॉन्ट की हालत खराब है. यहां 8200 से ज्यादा लोग कोरोना वायरस की चपेट में है. लेकिन मोंताल्दो तोरीनीज में एक भी केस नहीं है.

तुरीन शहर के अंतर्गत आने वाले मोंताल्दे तोरीनीज में एक भी कोरोना का केस नहीं है. ऐसी कहानियां सुनाई जाती हैं कि इस गांव के कुओं से निकलने वाले पानी से नेपोलियन की सेना का निमोनिया ठीक हुआ था. यहां की खूबसूरती अद्भुत है.

पियोदमॉन्ट के मेयर सर्गेई गियोती ने बताया कि मोंताल्दो तोरीनीज की साफ हवा और कुएं के पानी की वजह से नेपोलियन की सेना ठीक हुई थी. हो सकता है इस कुएं के पानी की वजह से यहां के लोग अब तक सुरक्षित बचे हुए हैं.