कोरोना से जंग में जज समेत अदालत के सभी कर्माचारियों ने दिया अपना एक दिन का वेतन

कोरोना वायरस से लड़ने में समाज का हर तबका अपना योगदान दे रहा है। लॉक डाउन का पालन कर अपने घरों में बंद आम जन से लेकर समाज के विशेष वर्ग भी आर्थिक सहयोग कर मदद दे रहे हैं। कोरोना वायरस से लड़ने के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की ओर से जारी अपील पर बड़ी संख्या में लोग सहयोग दे रहे हैं। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस पी रामचंद्र मेनन संहित सभी जज, हाईकोर्ट के सभी कर्मचारी. प्रदेश के सभी जिला न्यायालय के जज और सभी कर्मचार मुख्यमंत्री राहत कोष में अपने एक दिन का वेतन दान देने का निर्णय लिया है.

आपको बता दें सीएम भूपेश बघेल ने लोगों से मुख्यमंत्री राहत कोष में सहयोग करने की अपील की थी. जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग सामने आ रहे हैं. शिक्षाकर्मी संघ, राज्य प्रशासनिक संघ, आईएएस एसोसिएशन, सहति बड़ी संख्या में लोगों ने राज्य सरकार को कोरोना से निपटने के लिए राहत कोष में दान दिया है.