कोरोना की वजह से लिया गया फैसला , प्रदेश भर के जिम, स्विमिंग पूल और लाइब्रेरी रहेंगे बंद

रायपुर। विदेशो में ही नही देश में भी कोरोना वायरस का कहर जारी है । तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस को लेकर केंद्र ने एडवाइजरी भी जारी किया है। इसे देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने अब जिम, स्विमिंग पूल, वॉटर पार्क और लाइब्रेरी को 31 मार्च तक बंद करने का फैसला लिया है। यह फैसला कोरोना वायरस (COVID-19) के संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के संबंध लिया गया है । जिम, स्विमिंग पूल और लाइब्रेरी बंद नगरीय प्रशासन और विकास विभाग ने आदेश जारी करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए राज्य शासन ने यह निर्णय लिया गया है कि नगरीय निकायों की सीमा के अंतर्गत स्थित समस्त सार्वजनिक पुस्तकालय (लायब्रेरी), शासकीय/अर्द्धशासकीय/निजी, व्यायाम शाला (जिम), तरणताल (स्विमिंग पूल) और वॉटर पार्क को 31 मार्च तक अनिवार्य रूप से बंद रखा जाए।

स्कूल-कॉलेज, आंगनबाड़ी भी बंद
बता दें कि प्रदेश भर में कोरोना वायरस की वजह से शासकीय कार्यक्रम आयोजन को टाल दिया गया है । इसके साथ ही राज्य के सभी स्कूल-कॉलेजों को एहतियात के तौर पर 31 मार्च तक बंद किए जाने का भी निर्देश दिया है। वहीं सभी आंगनबाड़ी और मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों को भी तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया है। इसके साथ ही विधानसभा की कार्यवाही भी 25 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।

बरती लापरवाही, तो होगी कार्रवाई
इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि आदेश का पालन कड़ाई से किया जाना है। यदि लापरवाही बरती गई, तो कार्रवाई की जाएगी। प्रदेश के सभी कलेक्टरों, नगर निगम आयुक्तों और नगर पालिका परिषद-नगर पंचायतों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को पत्र प्रेषित कर इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिए हैं।