सीएम भूपेश बघेल ने दी प्रदेशवासियों को होली की बधाई.. हालांकि, कोरोना वायरस के चलते सीएम समेत कई मंत्री और नेता होली से रहेंगे दूर.. फीकी रहेगी इस बार होली

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को होली पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने अपने संदेश में कहा है कि यह त्यौहार बुराई पर अच्छाई की जीत का त्यौहार है। साथ ही रंगों में रंग मिलाने का अर्थात हर इंसान के बीच समन्वय, सद्भाव और सौहार्द्र का त्यौहार है।उन्होंने ने प्रदेश की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की है।

भूपेश बघेल ने कहा कि होली उत्साह और उमंग का त्यौहार हैं। होली का त्यौहार हमारे जीवन को खुशी के रंगों से सराबोर कर जाता है। यह हमें आपसी भाईचारा और सौहार्द बढ़ाने का अवसर देता है। यह पावन पर्व हमें सिखाता है कि हम अपने अहंकार, बुराईयों और समस्त नकारात्मताओं को होलिका की अग्नि में भस्म कर सबकेे सुख और आपसी समरसता की दिशा में आगे बढ़ें।

होली समारोह से दूर रहेंगे सीएम और मंत्री-नेता

कोरोना वायरस के चलते इस बार की होली जरा फीकी रहेगी। सीएम भूपेश बघेल पहले ही कोरोना वायरस के चलते जारी एडवाइजरी को देखते हुए होली समारोह से दूर रहने का ऐलान कर चुके हैं। उन्हें देखते हुए प्रदेश के कई मंत्री भी होली समारोह आयोजित करने से मना कर चुके हैं। राजधानी में पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की होली भी काफी लोकप्रिय रही है। उन्होंने भी इस बार होली समारोह आयोजित ना करने की बात कही है। आम जनों के बीच भी कोरोना वायरस का डर एक हद तक है ही। इसे देखते हुए कहा जा रहा है कि राजधानी समेत प्रदेश की होली इस बार जरा फीकी रह सकती है।