कोरोना वायरस: भारत सरकार लोगों के मोबाइल फोन पर भिजवा रही अवेयरनेस मैसेज.. ऐसे बचें इस बीमारी से.. हेल्पलाइन नंबर भी जारी

देश में कोरोनावायरस के अब तक 34 मामले सामने आ चुके हैं। शनिवार को अमृतसर में इटली से लौटे दो मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई। दोनों मरीज और उनके परिजन को आइसोलेशन में रखा गया है। वहीं , ईरान से लद्दाख लौटे दो लोगों और ओमान से तमिलनाडु लौटे एक व्यक्ति भी संक्रमित मिला। इधर, जम्मू में भी दो मरीजों में कोरोनावायरस के लक्षण दिखने पर उनका आइसोलेशन वॉर्ड में इलाज चल रहा है। इनके सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है। वायरस के संक्रमण की जांच के लिए देशभर 52 लैब बनाई गई हैं, इनमें से 2 दिल्ली में हैं।

दूरसंचार कंपनी भेज रही अवेयरनेस मैसेज

भारत में पैस पसार रहे कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सरकार ने भी कमर कस ली है। अब पूरा जोर लोगों में जागरुकता फैलाने पर दे रही है। इसके लिए दूर संचार कंपनियों की मदद ली जा रही है। सरकार के दूरसंचार विभाग ने टेलीकॉम कंपनियों से कहा है कि अगले आदेश तक रिंगटोन की जगह कोरोनावायरस को लेकर जागरूक करने वाली ऑडियो क्लिप सेट करें। यह आदेश शुक्रवार को ईमेल के जरिए सभी ऑपरेटरों को भेजा गया। एक ऑपरेटर ने न्यूज एजेंसी से कहा कि यह ऑडियो क्लिप उन नंबरों पर सुनाई नहीं देगी, जिन्होंने कॉलर ट्यून सब्सक्राइब कर रखी है।

सरकार के आदेश के बाद अब लोगों के मोबाइल फोन पर पर ऐसे मैसेज भी आने लगे हैं। आप भी देखिए, सरकार इस बीमारी से बचने के लिए लोगों को क्या क्या टिप्स दे रही है-

  • नोवेल कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सकता है-
  • खांसते और छींकते समय अपने मुंह को ढंकें
  • अपने हाथों को साबुन से बार बार धोएं
  • अपनी आंख, नाक और मुंह को छुने से बचें
  • ऐसे लोगों के करीब आने से बचें जिन्हें खांसी, बुखार या फिर सांस लेने में तकलीफ हो
  • यदि आवश्यकता हो तो नजदीकी स्वास्थ्य सुविधा केंद्र से संपर्क करें या फिर हेल्पलाइन नंबर 01123978046 पर संपर्क करें