रायपुर। कोरोना वायरस के कारण राज्य सरकार ने एहतियात बरतते हुए प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों को आगामी 31 मार्च तक बायोमेट्रिक अटेंडेंस से छूट दी गई है। राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा इस संबंध में सभी विभागों को निर्देश जारी कर दिए है। बता दें कि प्रदेश में अभी तक कोरोना से पीड़ित मरीज नही मिले जो कि सरकार और प्रदेशवासियों के लिए राहत की खबर है, वहीं सरकार भी अपनी जिम्मेदारियों को पूर्णत: निर्वहन करते हुए सभी जरूरी एहतियात बरत रही है। सरकार ने जागरूकता अभियान के साथ ही जरूरी चिकित्सा सुविधाएं भी जुटाना शुरू कर दिया है। गौरतलब है कि कोरोना वायरस को लेकर केन्द्र सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा राज्य सरकारों को एडवाइजरी भेजी गई है जिसमें लोगों से भीड़-भाड़़ वाले इलाके और सार्वजनिक सभाओं से दूर रहने की अपील की गई है।