सऊदी अरब से लौटे दंपत्ति को माना गया कोरोना का संदिग्ध, घर में आइसोलेशन वार्ड बनाकर उपचार

कोरोना वायरस चीन से होते हुये समुचे देश मे फैलते जा रहा है। सभी देश इसके बचाव के लिए तैयारीया शुरू कर दी है। भारत में भी सरकार कोरोना वायरस के लिए अलर्ट जारी कर रखा है । अब कोरोना वायरस का संदिग्ध छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिला है।जिसके करण सरकार ने अलर्ट जारी किया है। इस अलर्ट के बीच सऊदी अरब से लौटे दंपत्ति को कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज माना गया है। सर्दी खांसी के लक्षण के बाद दोनों का सैंपल लिया गया है। वहीं घर में आइसोलेशन वार्ड बनाकर दोनों का उपचार किया जा रहा है। यह मामला सूरजपुर जिले के बिसनपुर गांव का है। बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले ही दंपत्ति सऊदी अरब से लौटे। यहां दोनों को सर्दी खांसी की शिकायत के बाद डॉक्टर अलर्ट हो गए। जिसके बाद डॉक्टरों की निगरानी में दोनों के सैंपल लिए। वहीं घर में ही आइसोलेशन वार्ड अब उनका उपचार​ किया जा रहा है।
आज विधानसभा में कोरोना वायरस का मुद्दा गूंजा
कोरोना वायरस को लेकर लगातार खबरें सामने आ रही है। आज विधानसभा में भी कोरोना वायरस को लेकर सवाल किया। विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने कोरोना वायरस से बचाव के बारे में स्वास्थ्य मंत्री से जानकारी मांगी। अपने जवाब में मंत्री ने बताया कि पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी किया है। संदिग्ध मरीजों का डॉक्टरों की निगरानी में उपचार किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मरीज देश की राजधानी दिल्ली में मिले हैं। वहीं देशभर में कोरोना वायरस से पीड़ितों की संख्या अब 31 हो गई है। कोरोना को लेकर पूरा देश अलर्ट पर है। इधर पूरी दुनिया से कोरोना की खबरें आ रही है। अकेले चीन में 3 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है।