मैं नहीं चाहती थी फिल्म ‘मैं हूं ना’ का विलेन कोई मुसलमान हो- फाराह

फिल्ममेकर-कोरियोग्राफर फराह खान (Farah Khan) ने एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं। इन्ही में से एक फिल्म में शाहरुख खान अभिनीत ‘मैं हूं ना’। फराह ने इस फिल्म को लेकर एक ऐसा बयान दिया है जिसके बाद विवाद हो सकता है। फराह ने यह बयान पोडकास्ट ‘पिक्चर के पीछे’ पर बातचीत के दौरान किया।

फराह ने कहा है- उन्होंने ‘मैं हूं ना’ फिल्म बनाते समय यह बात सुनिश्चित की थी कि फिल्म का मुख्य विलेन मुसलमान न हो। सिर्फ इतना ही नहीं फराह ने ये भी बताया कि उन्होंने विलेन का दायां हाथ जिस व्यक्ति को चुना उसका नाम खान था। इस व्यक्ति को अहसास होता है कि उसे पूरी जिंदगी गलत दिशा में चलने के लिए प्रेरित किया गया था और इस वजह से उसने अपने देश की जगह आतंकवाद को चुना।

शाहरुख खान स्टारर इस फिल्म में सुनील शेट्टी मुख्य विलेन बने थे जिनका नाम फिल्म में राघवन होता है और शाहरुख खान ने मेजर राम प्रसाद शर्मा का किरदार अदा किया था। फराह की मानें तो खान जो कि मुसलमान है वह फिल्म में मेजर राम प्रसाद शर्मा को जानकारी देकर खलनायक से नायक बनता दिखता है।