बोधगया आतंकी हमले में शामिल रायपुर के आतंकी को भेजा गया जेल

रायपुर.  साल 2013 में बिहार की राजधानी पटना और पर्यटन नगरी बोधगया में हुए बम विस्फोट में शामिल रायपुर के सिमी आतंकी केमिकल अली को एनआईए की कोर्ट ने 24 अक्टूबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. बोधगया सीरियल ब्लास्ट मामले में फरार आरोपी अजहरुद्दीन को रायपुर पुलिस ने रिमांड खत्म होने के बाद एनआईए कोर्ट में पेश किया था.

जानकारी के मुताबिक रायपुर पुलिस ने दो दिनों तक कड़ी पूछताछ करने के बाद सोमवार को बिलासपुर एनआईए कोर्ट में पेश किया था. इससे पहले सिविल लाइन सीएसपी त्रिलोक बंसल के नेतृत्व में जवानों का दल सिमी केमिकल अली उर्फ आतंकी अजरुदीन उर्फ अज़हर को कड़ी सुरक्षा के बीच बिलासपुर लाया गया. आरोपी से पूछताछ के लिए पुलिस फिर से रिमांड मांगे सकती है. बताया जा रहा है कि दो दिनों की पूछताछ में आरोपी केमिकल अली ने पुलिस को कई अहम जानकारी दी है.

फर्जी मेडिकल रिपोर्ट पर पासपोर्ट बनवाकर वो था फरार

मिली जानकारी के अनुसार केमिकल अली अजरुदीन ने बताया कि साल 2013 में सिमी के सरगना उमेर सिद्दीकी की गिरफ्तारी के बाद वो डर गया था. इसके बाद फर्जी मेडिकल रिपोर्ट पर पासपोर्ट बनाकर वो फरार हो गया। इसमें उसे छत्तीसगढ़ के लोगों ने मदद की थी। इसके अलावा उसने और भी कई खुलासे किए हैं. पुलिस उसे एनआईए कोर्ट में पेश करने के बाद उसकी रिमांड बढ़ाने की मांग कर सकती है।