छत्तीसगढ़ में भी कोरोना की आहट, सरकार मुस्तैद, एम्स में विशेष वार्ड तैयार

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस की आहट सुनाई दे रही है। प्रदेश के कुछ हिस्सों में लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण जैसे लक्षण दिखे हैं। हालांकि इनमें से किसी में भी कोरोना वायरस के होने की पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन ऐसे लोगों को ऐहतियातन अलग कमरों में रखा जा रहा है।

ताजा मामले में कोरोना वायरस के दो संदिग्ध रायपुर और अंबिकापुर में मिले हैं। रायपुर में मिले संदिग्ध का स्वाब का सैंपल वायरोलॉजी लैब पुणे भेजा गया था। सोमवार को वहां से रिपोर्ट निगेटिव आई, यानी उसमें वायरस के लक्षण नहीं मिले। अंबिकापुर के संदिग्ध छात्र के स्वाब को भी जांच के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट नहीं आई है। छात्र को उसी के घर में अलग कमरे में रखा गया है। उसके परिजनों को भी निगरानी में रखा गया है। दोनों युवक चीन में डाॅक्टर की पढ़ाई कर रहे हैं।

माना एयरपोर्ट पर जांच सेंटर खुला

इस बीच माना एयरपोर्ट में चीन से आने वाले लोगों की जांच के लिए सेंटर खोला गया है।  स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के अनुसार 22 साल के मेडिकल छात्र में कोरोना वायरस के पूरे लक्षण थे। आशंका होने पर सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। वहां से लौटे तीन से चार छात्र सामान्य हैं, इसलिए उनके स्वाब का सैंपल जांच के लिए नहीं भेजा गया। प्रदेश से अभी तक केवल एक सैंपल जांच के लिए भेजा गया है।

इधर अंबिकापुर में चीन से आए मेडिकल छात्र की रिपोर्ट अभी नहीं आई है। छात्र के स्वाब का सैंपल जांच के लिए पूणे भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। छात्र को डाॅक्टरों की निगरानी में उसी के घर पर अलग कमरे में रखा गया है। डाॅक्टरों की टीम ने युवक के परिवार के बाकी सदस्यों का परीक्षण किया, लेकिन उनमें से कोई बीमार या सर्दी, खांसी से पीड़ित नहीं मिला है।