निर्भया के दोषी की फांसी अनिश्चित समय तक के लिए टली, पटियाला हाउस कोर्ट का फैसला, निर्भया की मां निराश

दिल्ली।   देश को झकझोर देने वाली निर्भया गैंगरेप एवं मर्डर कांड में  कोर्ट का बड़ा फैसला आया है। पटियाला हाउस कोर्ट ने 1 फरवरी को होने वाली फांसी की सजा पर अनिश्चित समय तक के लिए रोक लगा दी है। अब जब तक कोर्ट का नया फैसला नहीं आ जाता तब तक किसी भी आरोपी को फांसी नहीं दी जाएगी।

शुक्रवार को पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई के  दौरान कोर्ट ने यह फैसला दिया। इस फैसले पर निर्भया की मां ने गहरा अफसोस जाहिर किया है । फैसले के बाद उन्होंने कहा कि कानून की कमी का फायदा मुजरिम उठा रहे हैं। उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि हो सकता है सरकार का मन बदल गया हो कि आरोपियों को फांसी देना है या नहीं। उन्होंने कहा कि इस तरह की लेटलतीफी से आरोपियों का मनोबल बढ़ेगा और पीड़ित  का मनोबल घटेगा।

निर्भया की मां ने इस फैसले पर दुख जताते हुए कहा कि आरोपियों के वकील ने उसे कहा कि अब अनिश्चित समय तक फांसी नहीं होगी। फांसी टल गई है। अब यह सरकार पर निर्भर करता है कि वह आरोपियों को फांसी देती हैं या नहीं। उन्होंने कहा कि जो मुजरिम चाहते थे वही हुआ है कानून में कमी की वजह से फांसी टली है।

इससे पहले पटियाला हाउस कोर्ट ने आरोपियों के अपील पर सुनवाई करते हुए 1 फरवरी को होने वाली फांसी की सजा पर अनिश्चितकाल के लिए रोक लगा दी। कोर्ट ने कहा कि आगामी फैसले तक चारों आरोपियों को फांसी नहीं दी जा सकती। दरअसल निर्भया केस के चारों आरोपी अलग-अलग कानूनीपैतरे बाजी कर रहे हैं। किसी की याचिका राष्ट्रपति के पास लंबित है तो किसी की सुप्रीम कोर्ट में अर्जी लगी हुई है। इसी को देखते हुए कोर्ट ने यह फैसला लिया है।

बता दें कि इससे पहले दो बार फांसी की तारीख तय की जा चुका है। 1 फरवरी को फांसी देने की तारीख तीसरी बार तय हुई थी.