20 साल बाद ठाकरे राज, उद्धव ने सीएम और 6 नेताओं ने ली मंत्री पद की शपथ

मुंबई। महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी गठबंधन के नेता और शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी ने उन्हें मुंबई के शिवाजी पार्क में आयोजित भव्य समारोह में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। समारोह में शिवसेना के एकनाथ शिंदे और सुभाष देसाई, एनसीपी के जयंत पाटिल और छगन भुजबल, जबकि कांग्रेस से बालासाहेब थोराट और नितिन राऊत ने मंत्री पद की शपथ ली। इन्हें कौन से मंत्रालय मिले हैं? फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है। रिपोर्ट्स के अनुसार रात 8 बजे महाराष्ट्र में कैबिनेट की पहली बैठक सहयाद्री गेस्ट हाउस में होगी। इस मौके पर तीनों दलों के वरिष्ठ नेता और हजारों कार्यकर्ता मौजूद थे। शपथ ग्रहण समारोह में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के सुप्रीमो राज ठाकरे, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल, एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ, तमिलनाडु से डीएमके चीफ एमके स्टालिन, डीएमके नेता टीआर बालू, उद्योगपति मुकेश अंबानी अपनी पत्नी नीता अंबानी और पुत्र अनंत अंबानी के साथ पहुंचे।
पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई
उद्धव के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी। मोदी ने लिखा-महाराष्ट्र के सीएम पद की शपथ लेने के लिए उद्धव जी आपको बधाई। मुझे यकीन है कि आप महाराष्ट्र के सुनहरे भविष्य के लिए काम करेंगे।