लक्ष्मी मेडिकल स्टोर्स पर आईटी की दबिश… अहम खुलासे की उम्मीद.. जारी है सर्वे का काम

रायपुर । छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े मेडिकल चेन कहे जाने वाले लक्ष्मी मेडिकल स्टोर पर आयकर विभाग ने दबिश दी है। यह दबिश दूसरे दिन भी जारी है। विभाग के 30 अधिकारियों की टीम अलग अलग 6 स्टोर पर एक साथ दबिश दी है। माना जा रहा है कि इस सर्वे से कई अहम और बड़े खुलासे सामने आ सकते हैं।

जानकारी के मुताबिक आईटी की टीम ने सोमवार को दोपहर बाद स्टोर पर दबिश देकर सर्वे शुरू किया। विभाग ने लक्ष्मी मेडिकल स्टोर के 6 स्टोर पर एक साथ कार्रवाई शुरू की। यह कार्रवाई सोमवार देर रात तक जारी रही।

हालांकि इस कार्रवाई को लेकर अभी तक आयकर विभाग की तरफ से कोई खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि पुख्ता इनपुट के आधार पर ही आयकर विभाग ने इस सर्वे को करने की योजना बनाई है। सर्वे के बाद कुछ अहम खुलासे होने की उम्मीद है।

बता दें कि राजधानी रायपुर में लक्ष्मी मेडिकल स्टोर का दवा कारोबार पर एकतरफा प्रभुत्व है। राजधानी में जगह जगह इस ग्रुप के स्टोर खुले हैं। इसे राजधानी के सबसे बड़ा दवा कारोबारी समूह भी माना जाता है। पिछले तीन चार सालों में इस ग्रुप ने अप्रत्याशित तरीके से अपनी स्टोर्स का विस्तार कर राजधानी के सभी प्रमुख जगहों पर अपने स्टोर खोल लिए।