अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने ट्विट कर बड़ी जानकारी साझा की है। श्री खांडू ने कहा है कि 15 अप्रैल के बाद देशभर में लागू लॉकडाउन खत्म हो जाएगा। उन्होंने यह ट्विट आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ विडियो कांफ्रेंस में शामिल होने के बाद किया।
खांडू ने बताया कि 15 अप्रैल के बाद देश मेंलागू लॉकडाउन खत्म हो जाएगा। हालांकि इसका मतलब यह नहीं है कि इसके बाद सभी सड़कों पर खुलेआम घुमने फिरने लगेंगे। हम सभी कम से कम बाहर निकलने के लिए उत्तरदायी होना पड़ेगा। कोरोना वायरस से लड़ने में सामाजिक दूरी और लॉकडाउन ही एकमात्र उपाय है।
बता दें कि इससे पहले भी केंद्र में उच्च पदस्थ आधिकारिक सूत्रों ने संकेत दिए थे कि 15 अप्रैल के बाद लॉक डाउन खत्म हो जाएँगे। 21 दिनों के लॉकडाउन के दौरान राज्य और केंद्र सरकार को इस बीमारी से लड़ने के लिए पर्याप्त समय मिल चुका होगा। राज्य और केंद्र अपने अपने स्तर पर तैयारी पूरी कर लेंगे। इसके बाद लॉकडाउन को हटा लिया जाएगा।
केंद्र के अधिकारियों का मानना है कि अप्रैल माह के दौरान होने वाली तेज धूप से भी कोरोने से लड़ने में मदद मिलेगी। साथ ही लॉकडाउन से भी एक हद तक इस बीमारी की रफ्तार थामी जा सकेगी। इसके बाद की स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त तैयारी हो चुकी है।