121 पुलिसकर्मियों को गृहमंत्री पुरस्कार

लेखक, सामाजिक कार्यकर्ता और डॉक्टर नरेंद्र दाभोलकर की 2013 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्याकांड का खुलासा करने वाले सीबीआई अधिकारी एएसपी सुभाष रामरूप सिंह समेत कुल 121 पुलिसकर्मियों को गृहमंत्री पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। यह पुरस्कार जांच के तरीके और नतीजे तक पहुंचने के लिए दिए जाएंगे। बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इसका ऐलान किया। साल 2018 में इन पुरस्कारों की शुरुआत हुई थी। इसका मकसद है कि क्राइम केस में जांच के स्तर को ऊंचा करने और ऐसा करने वालों को पहचान मिले। जिन पुलिसकर्मियों को इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा, उसमें सीबीआई के 15, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र पुलिस के 10-10, यूपी पुलिस के आठ, पश्चिम बंगाल और केरल पुलिस के सात-सात और अन्य राज्यों की पुलिस के अधिकारी शामिल हैं। 121 में कुल 21 महिला अधिकारी भी हैं।

गृहमंत्री अमित शाह ने दी बधाई

पुलिस अधिकारियों को गृहमंत्री अमित शाह ने ट्विटर पर बधाई देते हुए लिखा कि, ‘न्याय देने के लिए संपूर्ण और विस्तृत जांच की अहम भूमिका है। मैं ‘मेडल फॉर एक्सीलेंस इन इन्वेस्टिगेशन-2020′ से सम्मानित होने वाले लोगों को बधाई देता हूं। यह हमारे उन पुलिसकर्मियों का सम्मान है जो शानदार काम कर रहे हैं। भारत को उन पर गर्व है।’