रायपुर। प्रदेश में कोराेना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। प्रदेश में सोमवार को कोरोना के 477 नए मरीज मिले हैं। अकेले रायपुर में 219 नए मरीज मिले हैं। रायपुर के निजी अस्पताल, दुर्ग व बिलासपुर में कोराेना संक्रमित एक-एक मरीज की मौत भी हुई है। इस मौत के साथ प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 100 पहुंच गई है। रायपुर में मरीजों की संख्या 4283 पहुंच गई है, जिसमें 1562 एक्टिव केस है। प्रदेश में सर्वाधिक 45 मौतें रायपुर में हुई है। रायपुर में पदस्थ एडीएम की पत्नी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। रविवार को देवेंद्रनगर आफिसर कॉलोनी में रहने वाले जिस आईएएस की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, उनके दो बच्चे, दो नौकर व 7 अन्य भी कोरोना से संक्रमित हो गई हैं। प्रदेश में अब तक तीन आईएएस कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। रविवार को रायपुर व कोरबा के एक-एक आईएएस संक्रमित हुए थे।
प्रदेश में 3509 एक्टिव केस
मरीजों की संख्या 12627 हो गई है। एक्टिव केस 3509 है। सोमवार को 208 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। अब तक 9017 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। अभी तक 3.81 लाख सैंपलों की जांच की जा चुकी है। नए मरीजों में दुर्ग से 40, महासमुंद से 20, राजनांदगांव से 15, जांजगीर-चांपा से 12, नारायणपुर से 11, जशपुर से 9, बेमेतरा व सरगुजा से 7-7, बिलासपुर से 6, कोंडागांव, सुकमा व बीजापुर से 4-4, गरियाबंद, बलौदाबाजार व रायगढ़ से 3-3, बालोद व कांकेर से 2-2, धमतरी, बलरामपुर, दंतेवाड़ा व अन्य राज्य से एक-एक मरीज मिले हैं। लालपुर के निजी अस्पताल में मंडला के 58 वर्षीय व्यक्ति को सांस लेने में तकलीफ के बाद भर्ती कराया गया था। बुखार होने के बाद बिलासपुर में 38 वर्षीय महिला को 6 अगस्त को भर्ती किया गया था। दोनों की मौत रविवार को हुई। दुर्ग के 57 वर्षीय मरीज की एम्स में सोमवार को मौत हुई। उसे भी सांस लेेने में दिक्कत थी।
19 बंद रहेंगे होटल और बार
लॉकडाउन के बाद से ही पूरे प्रदेश में होटल व बार बंद हैं। अनलॉक-1 के बाद शराब दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई, लेकिन होटल व बार अभी भी बंद रखने का फैसला लिया गया है।कोरोना के मद्देनजर आबकारी विभाग ने 19 अगस्त तक होटल व बार बंद रखने का निर्णय लिया है। सभी कलेक्टरों को व्यवस्था बनाने के लिए कहा गया है।
एंटीजन किट से संदिग्धों की जांच
संदिग्धों की जांच गली-मोहल्लों में शिविर लगाकर एंटीजन किट से की जा रही है। एंटीजन किट से जांच में केवल आधे घंटे में रिपोर्ट आ जाती है। रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो यह 100 फीसदी सही रिपोर्ट है। सर्दी, खांसी, बुखार व सांस लेने में तकलीफ है । शिविर के अलावा एम्स व मेडिकल कॉलेज में सैंपल दे सकते हैं।