10 मीटर एयर राइफल में मेहुली घोष ने जीता गोल्ड

काठमांडू। भारतीय निशानेबाज मेहुली घोष ने 13वें दक्षिण एशियाई खेलों में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है। मेहुली ने फाइनल में 253.3 के स्कोर के साथ स्वर्ण जीता। उनका यह स्कोर अपूर्वी चंदेला के 252.9 के विश्व रिकॉर्ड से 0.4 अंक ज्यादा है लेकिन दक्षिण एशियाई खेलों के रिकॉर्ड को आईएसएसएफ से मान्यता नहीं मिलने के कारण मेहुली का स्कोर विश्व रिकॉर्ड नहीं माना जाएगा। भारत ने इस स्पर्धा का टीम स्वर्ण भी जीता। भारत की निशानेबाज श्रियंका सदानगी (250.8) ने रजत और श्रेया अग्रवाल (227.2) ने कांस्य पदक जीता।