रायपुर। कोरोना से लड़ने में छत्तीसगढ़ सरकार का प्रयास काफी सराहनीय रहा है। यहा महज कोरोना के 9 मरीज सामने आए हैं। इनमें से तीन लोग पहले ही ठीक होकर अस्पताल से अपने घर जा चुके हैं। अब इस सफलता में एक और कड़ी जुड़ गई है। प्रदेश के पहले कोरोना संक्रमण के रुप में जो युवती अस्पताल में भर्ती हुई थी, वह पूरी तरह ठीक हो गई है। उसे घर भेज दिया गया है।
प्रदेश के स्वास्थ मंत्री टीएस सिंहदेव ने इस सफलता के लिए एम्स के डॉक्टर और मेडिकल टीम को बधाई दी है। साथ ही पीड़ित युवती को शुभकामनाएं दी. उन्होंने प्रदेशवासियों को को भी सतर्क रहने के सलाह दी है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ की यह पहली कोरोना संक्रमित युवती ब्रिटेन से लौटी थी, और कोरोना के लक्षण दिखने पर खुद ही जांच कराने अस्पताल पहुंची थी। जब उसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया था। इसके तुरंत बाद से ही सरकार ने कड़े कदम उठाने शुरू कर दिए। हालत यह है कि अब तक प्रदेश में कोरोना संकट एकदम नियंत्रित नजर आ रही है।
आपको बता दें कि प्रदेश में कोरोना पॉजेटिव मरीजों की संख्या 9 थी, जिनमें से अब तक 4 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। प्रदेश में अभी 5 ही मरीज अब संक्रमित बचे हैं।