छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश में शराब दुकानें जल्द चालू करने जा रही है। लॉकडॉउन के दौरान शराब दुकानों के संचालन के लिए चार सदस्यीय टीम गठित कर दी गई है।आबकारी विभाग के विशेष सचिव द्वारा जारी आदेश जारी कर दिया गया है।
जारी आदेश में कहा गया है कि मदिरा की अनुपलब्धता के फलस्वरूप मदिरा प्रेमियों द्वारा अवैध मदिरा के उपयोग के कारण राज्य में लोगों की मृत्यु हुई है। ज़िलों में मदिरा प्रेमियों द्वारा आत्महत्या की गई है अथवा आत्महत्या का प्रयास किया गया है…। कई मदिरा प्रेमियों के द्वारा चोरी कर मदिरा का उपभोग किये जाने का समाचार भी प्राप्त हुआ है..।
राज्य सरकार के आबकारी विभाग ने इन कारणों का उल्लेख करते हुए मदिरा दुकानों को फिर से खोलने का फ़ैसला किया है। लॉकडॉउन के दौरान यह दुकानें कैसे चलें इसके लिए चार सदस्यीय समिति भी बनाई गई है।