राहतभरी खबर… स्टार्टअप कंपनी ने तैयार किया देसी किट.. घर पर ही कोरोना की जांच संभव.. 5-10 मिनट में आ जाएगा रिजल्ट

कोरोना संकट के बीच एक और राहत वाली खबर है। सबको मालूम है कि जितनी ज्यादा जांच कर मरीजों की पहचान की जा सके, उतनी ही जल्दी इस महामारी पर काबू पाया जा सकता है। इसी कड़ी में देश की एक स्टार्ट अप कंपनी इसकी जांच के लिए किट तैयार करने का दावा किया है। बायोटेक कंपनी बायोन ने दावा किया है कि उसने कोरोना संक्रमण की जांच की किट विकसित की है. जिससे COVID-19 की जांच घर पर ही की जा सकती है.

कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में बताया कि ‘रैपिड कोविड-19 एट-होम स्क्रीनिंग टेस्ट किट’ की मदद से खुद ही घर पर कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच की जा सकती है. यह किट 5-10 मिनट में परिणाम बताने में सक्षम है.

कंपनी ने कहा है कि वह अभी हर हफ्ते 20 हजार किट की आपूर्ति करने में सक्षम है.कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉक्टर सुरेन्द्र चिकारा ने कहा, “हम लंबे समय से कोरोना वायरस का अध्ययन कर रहे हैं. हमने यह किट तैयार किया है ताकि इस महामारी के प्रकोप पर अंकुश लगाने के लिए प्रभावी साधन विकसित किया जा सके.” कंपनी का कहना है कि अभी इसकी कीमत दो से तीन हजार रुपये के बीच है, जो उत्पान बढ़ने पर कम भी हो सकती है.