वित्त मंत्रालय ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में कॉरपोरेशन बैंक और आंध्रा बैंक के प्रस्तावित विलय को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) को इसकी सूचना कॉरपोरेशन बैंक ने शनिवार को दी।कॉरपोरेशन बैंक ने रेग्युलेटरी फाइलिंग में यह जानकारी दी है कि वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभाग ने वैकल्पिक व्यवस्था के तहत यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में कॉरपोरेशन बैंक और आंध्रा बैंक के विलय किये जाने को सैद्धांतिक तौर पर मंजूरी दे दी है।दरअसल कॉरपोरेशन बैंक के निदेशक मंडल ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में विलय के प्रस्ताव को गत 16 सितम्बर को हुई बैठक में मंजूरी दे दी थी। उल्लेखनीय है कि वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने सार्वजनिक क्षेत्र के 10 बड़े बैंकों का विलय करके चार बड़े बैंक बनाने का ऐलान 30 अगस्त को किया था, जिसके बाद यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के निदेशक मंडल ने आंध्रा बैंक और कॉरपोरेशन बैंक के यूनियन बैंक में विलय को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी थी