महिला दिवस : छात्राएं बनीं एक दिन के लिए थाना प्रभारी.. वर्दी पहनकर निकलीं सड़कों पर

महिला दिवस पर छत्तीसगढ़ में जगह जगह कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. महिलाओं को विशेष होने का अहसास दिलाने वाले कार्यक्रम भी किए गए. इस मौके पर धूर नक्सल प्रभावित इलाके में पुलिस की एक पहल ने काफी लोगों का ध्यान खींचा. कोंटा पुलिस की अनोखी पहल करते हुए छात्राओं को एक दिन के लिए पुलिस की कमान सौंपी. थाना प्रभारी बनने के साथ पुलिस की गतिविधियों को करीब से देखा.

आरएमएसए कन्या छात्रावास की अधीक्षिका के साथ पहुंची बालिकाओं ने एक दिन के लिए कोन्टा थाना प्रभारी का दायित्व संभालने के साथ पुलिस की गतिविधियों को नजदीक से देखा.

थाना प्रभारी बनने के बाद अपने दोनों सब इंस्पेक्टर को लेकर नगर भ्रमण में निकली. पेट्रोलिंग करते हुए वाहन चालकों को रोक कर सुरक्षा के नियम का पालन करने को कहा. कोंटा टीआई गौरव पांडे के मार्गदर्शन मे समस्त स्टाफ़ मौजूद रहा. लोग पुलिस के इस पहल की तारीफ कर रहे हैं.