रायपुर। प्रदेश के नगर निगमों में महापौर और नगर पंचायतों में अध्यक्ष पदों पर सीधे चुनाव ना कराने के सरकार के फैसले के खिलाफ प्रदेश भाजपा ने मोर्चा खोल दिया है. भाजपा ने सरकार के फैसले के खिलाफ विरोध और प्रदर्शन का सिलसिला शुरू करने का ऐलान किया है. भाजपा की ओर से इस फैसले के खिलाफ राज्यपाल को ज्ञापन भी सौंपा जाएगा.
प्रदेश भाजपा के पदाधिकारी ने बताया कि इस सिलसिले में राज्यपाल अनुसूईया उईके से मुलाकात की जाएगी और उनसे इस अध्यदेश पर सहमति नहीं देने का अनुरोध किया जाएगा. इसके अलावा 16 अक्टूबर को राजधानी के मोती बाग के पास एक दिवसीय धरना प्रदर्शन भी किया जाएगा.
भाजपा नेता ने सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि सरकार जनता से उसका अधिकार छीनना चाहती है. इसलिए महापौर और अध्यक्ष पदों पर सीधे निर्वाचन के अधिकार से वंचित कर रही है. इन पदों पर पार्षदों और जनपद पंचायत सदस्यों के जरिए मनोनयन कराना चाहती है.