भाजपा में इतनी कलह कब से!आखिर क्यो पार्टी से इस्तीफा दे दिया महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष शैलेंद्री परघनिया ने…..

रायपुर: नगरीय निकाय चुनाव के उम्मीदवारों को लेकर भाजपा में जो हड़कंप मचा हुआ है थमने को नाम नही ले रहा है । कार्यकर्ताओं और नेताओं में टिकट वितरण को लेकर चरम पर है । इसी कड़ी में खबर आ रही है कि भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष शैलेंद्री परघनिया ने सैकड़ों महिला कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। शैलेंद्री परघनिया ने प्रदेश संगठन मंत्री पवन सहाय को अपना इस्तीफा सौंपा है। ज्ञात हो कि इससे पहले शैलेंद्री परघनिया ने भाजपा कार्यालय में जमकर हंगामा किया था।
शैलेंद्र परघनिया ने प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा है कि पार्टी महिलाओं और लंबे समय से कार्य कर रहे कार्यकर्ताओं को नजरअंदाज कर रिश्तेदारों को टिकट बांटने में लगी हुई है। वहीं, पार्टी में 20 साल से सक्रिय महिला कार्यकर्ताओं का कहना है कि सालो से सक्रिय होने के बावजूद टिकट नहीं मिला। बीजेपी की टिकट वितरण प्रणाली से महिला कार्यकर्ता असंतुष्ट हैं।
गौरतलब है कि महिला विंग से पहले भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सच्चिनंद उपासने ने भी प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उपासने ने कहा है कि रायपुर की 66 सीट में से 20 सामान्य सीट है। लेकिन पार्टी ने एसटी-एससी और पिछड़े वर्ग के लोगों को टिकट दिया है। प्रवक्ता उपासने ने चयन समिति की बैठक में इस बात को लेकर आपत्ति जताई थी।