ब्लैड संडे: राजधानी में दो सड़क हादसों में चार की मौत

द वायस 24, रायपुर। रविवार का दिन राजधानी रायपुर के लिए ब्लैक संडे बन कर रह गया. दो अलग अलग सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गई. उरला थाना क्षेत्र में दो बाइक के आपस में टकराने से तीन युवकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. वहीं डीडी नगर थाना क्षेत्र में स्कूटी सवार युवती की एक ट्रक के चपेट में आने से मौत हो गई.

उरला थाना प्रभारी मनीष परिहार के मुताबिक तीनों युवक बाइक में सवार थे और बीरगांव से उरला की ओर जा रहे थे. वहीं सामने से आ रही मेस्ट्रो गाड़ी में सवार युवक से उनकी आमने सामने की भिड़ंत हो गई. हादसे में तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि जिस दौरान हादसा हुआ उस दौरान तेज बारिश हो रही थी. माना जा रहा है कि बारिश की वजह से गाड़ी चालक सामने से आती हुई गाड़ी को देख नहीं पाया और दोनों गाड़ियों की आमने सामने की भिड़ंत हो गई.

हादसे में मृतक तीन में से एक युवक की शिनाख्त बीरगांव क्षेत्र के अछोली में रहने वाले कल्याण चतुर्वेदी के रुप में हुई है. घटना स्थल से मृतक का आधार कार्ड मिला है. वहीं दो अन्य युवाओं की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है.

वहीं, एक अन्य घटना अमलेश्वर की वाली युवती रुचि गौर की दर्दनाक हादसे में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि अम्लेश्वर की ओर से वह अपनी स्कूटी में सवार हो कर आ रही थी. उसके बाजू से एक तेज रफ्तार ट्रक गुजरी, उसी दौरान युवती की गाड़ी का बैलेंस बिगड़ गया और वह ट्रक के पिछले चक्कों के चपेट में आ गई. चक्कों के बीच में फंसने की वजह से उसका शव दूर तक घिसटाता रहा और काफी देर तक चक्कों के बीच फंसा रहा

हादसे के बाद सड़क में जाम लग गया. आए दिन होने वाले हादसों की वजह से लोगों का आक्रोश फूट पड़ा और स्थानीय पार्षद के नेतृत्व में आस-पास रहने वाले लोगों ने डीडी नगर थाना का घेराव कर दिया. प्रदर्शनकारियों ने इस सड़क पर भारी वाहनों को प्रतिबंधित करने की मांग की है. उन्होंने चेतावनी दी है कि दो दिन के भीतर अगर प्रशासन ने उनकी मांगों को पूरा नहीं किया तो वे चक्का जाम करेंगे.