मुंबई। महाराष्ट्र के सियासत मे लगातार करवट सस्पेंस जारी है । लगातार जारी राजनीतिक उठापटक के बीच मंगलवार को सीएम देवेंद्र फडणवीस ने प्रेस कांफ्रेंस ली और मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने इस्तीफे का ऐलान किया। उनका कहना है कि हमारे पास बहुमत नहीं है, इसलिए वह इस्तीफा दे रहे हैं। देवेंद्र फडणवीस से पहले अजित पवार डिप्टी सीएम पद से इस्तीफा दे चुके थे। देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हमें उम्मीद है कि नई सरकार अच्छा काम करेगी। हम विपक्ष के रूप में अपना काम करेंगे। उन्होंने कहा कि शिवसेना नेता लाचारी में सोनिया गांधी के सामने नतमस्तक हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि तीन पहियों वाली सरकार चलना काफी मुश्किल है। देवेंद्र फडणवीस बोले कि शिवसेना उन वादों को लेकर अड़ गई थी, जिन्हें हमने कभी किया नहीं था। उन्होंने कहा कि मैं राज्यपाल को इस्तीफा देने जा रहा हूं। बता दें कि देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार ने शनिवार सुबह राजभवन में शपथ ली थी। अब देखने वाली बात ये होगी की महाराष्ट्र के सियासत में स्थिरता आती है या नही।