रायपुर। प्रदेश में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण की मतदान 28 जनवरी को समपन्न हो गया। इसके साथ् ही दूसरे चरण की तैयारी पूरी हो गई है । 31 जनवरी को दूसरे चरण के मतदान में 21 जिलों के 36 विकासखण्डों मे मत डाले जाएंगे, जिसमें 2,505 ग्राम पंचायत शामिल है। यह जानकारी राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने दी। ठाकुर राम सिंह ने बताया कि चुनाव में चार प्रकार के मतपत्र होंगे। इसमें नीला सरपंच पद के लिए, पीला जनपद सदस्य के लिए, गुलाबी जिला पंचायत सदस्य के लिए और सफेद पंच पद के लिए है। चुनाव में 19,870 पंच पद के लिए 48,952 उम्मीदवार, 2,396 सरपंच पद के लिए 10,496 उम्मीदवार, 658 जनपद सदस्य पद के लिए 2,870 उम्मीदवार और 89 जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 405 उम्मीदवार मैदान में हैं। इस तरह से पंच, सरपंच, जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य के 23,013 पदों के लिए 62.723 उम्मीदवार मैदान में हैं।
निर्चावन आयुक्त ने बताया कि दूसरे चरण के मतदान के लिए 6,353 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, वहीं निर्वाचन कार्य संपन्न कराने के लिए 34,941 रिजर्व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसमें अतिरिक्त 10 प्रतिशत मिलाकर 38,435 और 25 प्रतिशत पुलिस सुरक्षा बल को शामिल कर लगभग 9,608 48,043 लोग मतदान के दौरान ड्यूटी पर रहेंगे। मतदान का समय सुबह 6.45 से दोपहर 2 बजे और सुबह 7 से 3 बजे तक तय किया गया है।
आंकड़ों की बात करें तो दूसरे चरण के चुनाव में संवेदनशील मतदान केन्द्रों की संख्या 1882 और अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों की संख्या 742 है। मतदाताओं में 15,21,721 महिला, 15,34,894 पुरुष और 33 अन्य मतदाता है। इस तरह से कुल मतदाताओं की संख्या 30,56,648 है। निर्विरोध निर्वाचित पंचों की संख्या 15026, निर्विरोध निर्वाचित सरपंचों की संख्या 101, निर्विरोध निर्वाचित जनपद सदस्यों की संख्या 19, निर्विरोध निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य 01 है। इस तरह से निर्विरोध निर्वाचित पंच, सरपंच, जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्यों की संख्या 15147 है।