नगरीय निकाय चुनाव : नामांकन में देनी होगी आपराधिक पृष्ठभूमि, सम्पत्ति और दायित्वों की जानकारी

बेमेतरा । नगरीय निकाय चुनाव 2019 के दौरान वार्ड पार्षदों के निर्वाचन के लिये 30 नवम्बर से रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों के समक्ष प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल करने का कार्य शुरू हो गया है। नामांकन की प्रक्रिया छह दिसम्बर तक चलेगी। नामांकन सुबह साढ़े दस बजे से दोपहर तीन बजे तक प्राप्त किये जायेंगे। इस बार अभ्यर्थियों को अपने नाम निर्देशन पत्र के साथ छत्तीसगढ़ नगरपालिका निर्वाचन नियम 25 ‘‘क’’ में विहित प्ररूप में शपथ-पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य है, जिसमें अभ्यर्थी की आपराधिक पृष्ठभूमि, सम्पत्ति एवं दायित्वों तथा शैक्षणिक योग्यता की जानकारी होगी। अभ्यर्थी इस बार अधिकतम दो सेट में नामांकन दाखिल कर सकेंगे। नामांकन जमा करने की तिथि को 21 वर्ष की आयु पूरी करने वाले अभ्यर्थी ही निर्वाचन के लिये पात्र होंगे। कोई भी प्रत्याशीएक से अधिक वार्डों से चुनाव नहीं लड़ पायेगा। वार्ड जिस वर्ग के लिये आरक्षित होगा उसी वर्ग का व्यक्ति उस वार्ड से पार्षद पद का चुनाव लड़ पायेगा।