धमतरी : जागरूक दम्पत्ति को मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया : अन्य लोगों के लिए प्रेरणास्त्रोत बताया

धमतरी : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज धमतरी प्रवास के दौरान धमतरी के टिकरापारा निवासी श्रीमती सुनीता लाल और और श्री राजेश लाल को जागरूक दंपति होने का प्रशस्ति पत्र सौंपा । श्रीमती सुनीता और श्री राजेश लाल की नवजाज पुत्री का पैर जन्म से टेढ़ा है। बच्ची के जन्म के कुछ दिनों बाद अभिभावकों को आभास हुआ कि उसका पैर सही नहीं। इसलिए नौ नवम्बर को नयापारा के आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक एक में टिकरापारा स्वास्थ्य सुविधा केंद्र के लिए आयोजित शिविर में ये दंपति पहुँचे। वहां मौजूद चिकित्सकों ने जांचकर पैर टेढ़ा होने की पुष्टि की तथा बच्ची के उपचार और आपरेशन के लिए जिला अस्पताल में रेफर किया। इस 28 दिन की बच्ची का इस सप्ताह उपचार किया जाएगा। अभिभावकों की इस जागरूकता और मुख्यमंत्री शहरी स्लम क्लिनिक योजना के प्रति चेतना से प्रसन्न हो मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने इन्हें प्रोत्साहित करने प्रशस्ति पत्र दिया तथा उन्हें अन्य लोगों के लिए प्रेरणास्त्रोत बताया।