कोरोना संकट के दौरान दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर और दिल्ली सरकार में अदावत जारी है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कई फैसलों पर एजली अनिल बैजल रोक लगा चुके हैं। अब एक बार फिर दोनों आमने-सामने हैं। इस बार अनलॉक-3 को लेकर जारी दिल्ली सरकार के दो
फैसलों को बैजल ने पलट दिया है। दरअसल, दिल्ली सरकार ने नई गाइडलाइन जारी करते हुए होटल और साप्ताहिक बाज़ारों को खोलने की इजाज़त दे दी थी, लेकिन अनिल बैजल ने इस पर अपनी अनुमित नहीं दी।
एलजी के फैसले पर दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सतेन्द्र जैन ने कहा, ‘ दिल्ली सीमा से सटे नोएडा, गाजियाबाद और हरियाणा में होटल खुल रहे हैं। दिल्ली में कोरोना का संक्रमण भी कम हो रहा है, जबकि उन इलाकों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। ऐसे में ये बेहतर होता कि एलजी होटल खोलने की अनुमति दे देते।’
दरअसल, दिल्ली सरकार अर्थव्यवस्था सुधारने और लोगों को रोजगार देने के लिहाज से धीरे-धीरे चीजें खोल रहे हैं। जॉब तलाश रहे लोगों के लिए केजरीवाल एक पोर्टल भी शुरू कर चुके हैं।
बता दें कि इससे पहले, दिल्ली दंगों को लेकर वकीलों के पैनल को लेकर भी एलजी बनाम सीएम का टकराव सामने आ चुका है। एलजी ने दिल्ली पुलिस के सुझाए वकीलों के पैनल को मंजूरी दी थी, लेकिन केजरीवाल कैबिनेट ने इसे खारिज कर दिया। इसके बाद एलजी अनिल बैजल ने अपने
विशेष अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए दिल्ली पुलिस के सुझाए पैनल को हरी झंडी देने का फैसला किया।
![](https://thevoice24.in/wp-content/uploads/2020/08/ANIL-BAIJAL-1-1024x768.jpg)