तमिलनाडु में आज दो महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। पहला फैसला मुस्लिम समुदाय के धर्म गुरु से जुड़ा है। राज्य सरकार ने उलेमाओं को नई बाइक लेने पर 50 फीसदी का अनुदान देने की घोषणा की है। साथ ही उन्हें मिलने वाली पेंशन की रकम भी बढ़ा दी गई है।
मंगलवार को तामिलनाडु विधानसभा में राज्य सरकार ने बजट पेश किया। बजट पेश करते हुए मुख्यमंत्री इडपड्डी के पलानीस्वामी ने यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि राज्य के उलेमाओं को दो पहिया वाहन खरीदने पर राज्य सरकार की ओर से 50% की सब्सिडी दी जाएगी। साथ ही इन्हें मिलने वाली 1500 रुपये की पेंशन राशि को बढ़ाकर 3000 रपये किया जाएगा। राज्य सरकार ने हज हाउस के लिए भी 15 करोड़ रुपये के फंड देने की घोषणा की है।