तबलीगी जमात ने कोरोना को दी रफ्तार… 14 राज्यों में 800 जमाती संक्रमित…लॉकडाउन और दूसरी कोशिशों पर फिर रह पानी

तब्लीगी जमात के कारण देश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, दो दिन में 14 राज्यों में 800 ऐसे पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जो तब्लीगी जमात से जुड़े है। वहीं, बीते 24 घंटे में 15 मौतें हुई हैं, जिनमें कई जमात से जुड़े हैं। मंत्रालय ने कहा कि एक गलती की वजह से संक्रमण इतनी तेजी से बढ़ा है।

इस बीच, देश में मरीजों की संख्या बढ़कर 3 हजार को पार कर गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने शुक्रवार को बताया कि दो दिन में तब्लीगी जमात से जुड़े 647 मरीज मिले हैं। लॉकडाउन व सामाजिक दूरी के कारण देश में पहले इस अनुपात में मरीज नहीं आ रहे थे। लेकिन रात को जब राज्यों के आंकड़े आए तो जमात से जुड़े मरीज करीब 800 हो गए। इनमें अकेले तमिलनाडु के 100 और नए केस जुड़ गए हैं। वहां अब कुल 411 कुल संक्रमित हैं और 1580 संदिग्ध अस्पतालों में भर्ती हैं।

अग्रवाल ने कहा कि लॉकडाउन  संक्रमण रोकने का कारगर उपाय है, लेकिन बीते दिनों में केस तेजी से बढ़ने का मुख्य कारण एक कार्यक्रम रहा। इसे छोड़ दें तो लॉकडाउन और सामाजिक दूरी के चलते नए मामलों में इजाफा बेहद कम था। इस बीच, गृहमंत्रालय ने जमात में शामिल हुए 360 और विदेशियों को ब्लैकलिस्ट करने की कवायद शुरू कर दी है। ये लोग लॉकडाउन से पहले ही देश छोड़ चुके थे। इससे पहले जमात से जुड़े 960 विदेशियों को ब्लैकलिस्ट किया जा चुका है और उनके खिलाफ वीजा नियमों के उल्लंघन के तहत कार्रवाई की जा रही है।