रायपुर. राष्ट्रीय स्तर पर चुनाव परिणाम पर आधारित टीवी परिचर्चा से अपने आप को अलग-थलग करने वाली कांग्रेस पार्टी ने अब राज्य चुनाव परिणामों पर आधारित टीवी डिबेट से दूरी बना ली है. महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के चित्रकूट विधानसभा उपचुनाव के परिणाम आने वाले हैं. इससे पहले अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी की ओर से राज्य इकाई को यह निर्देश जारी कर दिया है. इस निर्देश में कांग्रेस प्रवक्ताओं को किसी भी चुनाव परिणाम आधारित परिचर्चा में शामिल न होने का निर्देश दिया गया है.
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने इस बात की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से यह निर्देश मिल गया है. निर्देश को देखते हुए अब राज्य में भी कांग्रेस की ओर से कोई प्रवक्ता किसी भी राजनीतिक चुनाव परिणाम पर आधारित टीवी डिबेट में शामिल नहीं होगा. यह निर्देश बस्तर चित्रकूट विधानसभा उपचुनाव के परिणाम पर भी लागू होता है.
स्वस्थ लोकतंत्र के लिए निर्देश सही है ?
कांग्रेस प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने ऐसे किसी भी जवाब पर प्रतिक्रिया देने से मना कर दिया. उनका कहना है कि चुकी या निर्देश राष्ट्रीय स्तर से जारी हुए हैं, इसलिए इस पर किसी तरह की प्रतिक्रिया देना उचित नहीं है. निर्देश मिला है उसका पालन किया जाएगा.