कोरोना महामारी में भी ये मेडिकल स्टोर बने हुए हैं इनसानियत के दुश्मन… मास्क और सेनेटाइजर को बेच रहे थे ज्यादा दाम पर.. हुई कार्रवाई

कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में मानव के अस्तित्व पर ही हमला बोल दिया है। इस बीमारी का ना कोई ईलाज है और ना ही रोकथाम की कोई कारगर साधन। दुनिया अपने उपलब्ध संसाधन पर ही लोगों को बचाने में लगी है।लेकिन इस महामारी में भी मुनाफाखोर कारोबारी की करतूत बंद नहीं हो रही है। जीवन बचाने के काम आने वाले सेनेटाइजर और मास्क की तय कीमत से ज्यादा वसूल रहे थे। ऐसे ही मुनाफाखोरों के खिलाफ रायपुर खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने कार्रवाई की है।

विभाग की एक टीम ने शनिवार को राजधानी रायपुर के अलग अलग जगहों पर संचालित मेडिकल दुकानों पर छापा मारा। इससे पहले टीम के सदस्य ग्राहक बन कर दुकान गए और मास्क एवं सेनेटाइजर खरीदी। सात दुकानों पर टीम को तय कीमत से ज्यादा दाम पर सामना बेचे गए। इन सबके खिलाफ ड्रग्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। ये हैं वो मेडिकल स्टोर जिनके खिलाफ कार्रवाई की गई-

  • विद्या मेडिकल एवं फार्मेसी, शंकर नगर
  • तनु मेडिकल, महोबा बाजार
  • राज मेडिकल स्टोर्स, टाटीबंध
  • ओम प्रकाश मेडिकल एवं जनरल स्टोर्स, भाटापारा
  • कोचेता मेडिकल स्टोर, भाटापारा
  • श्री लक्ष्मी मेडिकल स्टोर, महावीर नगर