केरल में एयर इंडिया का विमान क्रैश, करीब 15 की मौत, राहत बचाव का काम जारी, पीएम मोदी ने केरल के सीएम से फोन पर की बात, हादसे की जानकारी ली, राष्ट्रपति ने भी जताया दुख

केरल में कोझिकोड एयरपोर्ट पर एअर इंडिया का विमान रनवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। रनवे पर विमान के फिसलने के बाद विमान क्रैश हो गया और दो हिस्सों में टूट गया। इस हादसे में करीब 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हैं। विमान दुबई से आ रहा था, जिसमें 189 यात्री सवार थे। इस हादसे में कई लोग घायल हो गए हैं। वहीं हादसे में दोनों पाटलट की मौत हो गई है।

घटना पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत कई नेताओं ने दुख व्यक्त किया है। घटना को लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा है कि केरल के कोझिकोड में एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट के दुर्घटनाग्रस्त होने से बेहद दुखी हूं। केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से बात की और स्थिति की जानकारी ली। प्रभावित यात्रियों, चालक दल के सदस्यों और उनके परिवारों के लिए प्रार्थना करता हूं।

वहीं, पीएम मोदी ने केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन से फोन पर बात भी की है। पीएम मोदी ने कहा है कि कोझिकोड के विमान हादसे से दुखी हूं, प्रियजनों को खोने वालों के साथ मेरी संवेदनाए हैं। केरल सीएम पिनरई विजयन से बात की है। प्रशासन मौके पर प्रभावित लोगों को हर मदद पहुंचा रहा है।