केन्द्र से 24 लाख मीट्रिक टन उसना चावल खरीदने की मिली सहमति …..कांग्रेस के प्रयासों का परिणाम : मो. अकबर

रायपुर। वन एवं आवास पर्यावरण मंत्री मो. अकबर ने आज प्रदेश कांग्रेस के मुख्यालय राजीव भवन में प्रेसवार्ता में कहा कि केन्द्रीय पूल पर 24 लाख मीट्रिक टन उसना चावल खरीदने के लिए केन्द्र से सहमति पत्र प्राप्त हुआ।उन्होने कहा ये कांग्रेस के प्रयासों का परिणाम है। हमारी मांग 32 लाख मीट्रिक टन चावल लेने की थी और यह मांग बरकरार रहेगी। जो 24 लाख मीट्रिक टन की अनुमति हमें प्राप्त हुई है, उसना चावल हमको सेंट्रल पूल में जमा करना है। भारत सरकार की पहली जो चिट्ठी आई थी उसमें कहा था कि आपको पीडीएस सिस्टम में जितना चावल वितरण करना है, राज्य में जितनी आवश्यकता है उतना ही धान खरीदेेंंगे। हमको आवश्यकता है 25 लाख मीट्रिक टन चावल की पूरे पीडीएस के लिए और उसका 38 लाख मीट्रिक टन धान होता है। मंत्री मो. अकबर ने कहा कि समितियों में जो आदेश गया उसमें कहा गया कि 1815 के हिसाब से खरीदी होगी तो भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने हल्ला मचाना शुरू कर दिया कि ये 2500 रुपए में नहीं खरीदेंगे, 1815 में खरीदेंगे। यदि हम 2500 रुपए में खरीदेंगे तो केन्द्र सरकार की कही सब शर्तें लागू होगी, हम खरीदते 1815 में ही रहे हैं लेकिन हम जो वादा किए हैं उसे पूरा करना है और दूसरे मद से हम रास्ता निकाल रहे हैं। भुगतान तो वादे के अनुसार 2500 रुपए प्रति क्विंटल ही होगा।