अदाणी फाउंडेशन ने COVID-19 से गाँवों को सुरक्षित रखने के लिए शुरू की स्वच्छता मुहिम

अंबिकापुर ,पारसा : अदाणी फाउंडेशन ने COVID 19 जैसी वैश्विक महामारी से ग्रामीण इलाक़ों में सुरक्षा एवं सहायता प्रदान करने के लिए बेहतरीन क़दम उठाये हैं। इसके मद्देनज़र छत्तीसगढ़ स्थित सरगुजा ज़िले के गाँवों को पूर्ण रूप से सैनिटाइज़ किया एवं ग्रामीण जनता को व्यक्तिगत स्वच्छता का ख़ास ध्यान रखने के लिए प्रोत्साहित किया। अदाणी एंटरप्राइज़ेज़ लिमिटेड के सहयोग से अदाणी फाउंडेशन ने राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड की मुहिम को ध्यान में रखकर इस स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया।
गाँवों की साफ़-सफ़ाई को सफ़ल बनाने में पारसा ग्राम पंचायत एवं सरपंच श्री झल्लूराम एवं उप सरपंच श्री शिव कुमार का योगदान सराहनीय रहा। मौजूदा समय में गंभीर परिस्थितियों के बीच लॉकडाउन के नियमों का अनुपालन किया गया तथा ग्रामीण इलाक़ों की सफ़ाई की गई। ग्राम सरपंच श्री झल्लूराम ने अदाणी फाउंडेशन की इस पहल को सराहा तथा आभार व्यक्त किया।
इससे पहले भी अदाणी फाउंडेशन द्वारा सहयोग प्राप्त समिति, मब्स की महिलाओं ने कपड़े और टिशू पेपर की मदद से मास्क बनाये थे तथा गाँवों में इन मास्क तथा साबुन का वितरण किया गया था। पूरा विश्व एक गंभीर दौर से गुज़र रहा है और ऐसे कठिन समय में अदाणी फाउंडेशन ने ग्रामीण जनता को ज़रूरत की चीज़ें जैसे राशन, सैनिटाइजर, मास्क आदि मुहैया कराई हैं।
मब्स के बारे में:
मब्स, अदाणी फाउंडेशन के निरंतर सहयोग से स्थापित एक स्वतंत्र समिति है जिससे जुड़ी 250 महिलाएँ अपने कौशल से विभिन्न आजीविका परियोजनाओं का संचालन करती हैं। सहकारी समिति के सदस्य सतत उत्पादन को भी बढ़ावा देते हैं और जिले के किसान क्लब द्वारा उगाये अनाज और सब्ज़ियों की उपभोगता भी बढ़ाते हैं जिससे जिले के किसानों को फसल पर निश्चित आमदनी होती है। स्कूल के लिए मिड-डे मील बनाने में मब्स की महिलाएँ इन अनाजों और सब्ज़ियों का इस्तेमाल करती हैं जिससे ग्रामीण भारत के छात्रों की पोषण-सम्बन्धी ज़रूरतें पूरी होती हैं।
अदाणी फाउंडेशन के बारे में:
1996 में स्थापित, अदाणी फाउंडेशन वर्तमान में 18 राज्यों में सक्रिय है, जिसमें देश भर के 2250 गाँव और कस्बे शामिल हैं। फाउंडेशन के पास प्रोफेशनल लोगों की टीम है, जो नवाचार, जन भागीदारी और सहयोग की भावना के साथ काम करती है। वार्षिक रूप से 3.2 मिलियन से अधिक लोगों के जीवन को प्रभावित करते हुए अदाणी फाउंडेशन चार प्रमुख क्षेत्रों- शिक्षा, सामुदायिक स्वास्थ्य, सतत आजीविका विकास और बुनियादी ढा़ंचे के विकास, पर ध्यान केंद्रित करने के साथ सामाजिक पूंजी बनाने की दिशा में काम करता है। अदाणी फाउंडेशन ग्रामीण और शहरी समुदायों के समावेशी विकास और टिकाऊ प्रगति के लिए कार्य करता है, और इस तरह, राष्ट्र-निर्माण में अपना योगदान देता है।