कोरोना से दुनियाभर के देश लड़ाई लड़ रहे हैं। हर जगह इस बीमारी से निपटने के लिए टीके ढूंढे जा रहे हैं। इस बीच भारत से एक बेहद अच्छी खबर आई है। इसका टीका तैयार कर लिया है। इसे तैयार करने वाली कंपनी का दावा है कि यह अन्य फ्लू समेत कोरोना वायरस से निपटने में भी काफी कारगर है। कंपनी ने जल्द से जल्द टीका लांच करने के लिए इसका ट्रायल अमेरिका में शुरू किया, क्योंकि वहां जानवर और इनसान दोनों पर ट्रायल एक साथ शुरू होता है। जैसे ही वहां से हरी झंडी मिलती है, यह टीका लांच कर दिया जाएगा।
कोरो-वैक के नाम से तैयार हुआ टीका
टीका बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक (Bharat Biotech) ने कोरोना वायरस से लड़ने वाला टीका खोजा है। कंपनी के चेयरमैन डॉ. कृष्णा ऐल्ला ने बताया कि देश कोरोना वायरस से लड़ने के लिए अपना टीका तैयार कर लिया है. ये देश का पहला टीका है जो कोरोना वायरस संक्रमण से बचाने में पूरी तरह से सफल है. इस टीके का नाम कोरो-वैक (Coro-Vac) रखा गया है. वायरस से बचाने के लिए इस नाक में डाला जाएगा. दवा इतनी प्रभावी है कि सामान्य फ्लू होने पर भी इसका इस्तेमाल हो सकता है.
जल्दी तैयार करने के लिए सीधे अमेरिका में हो रहा ट्रायल
डॉ. एल्ला ने आगे बताया कि कंपनी ने इस टीके के क्लिनिकल ट्रायल (Clinical Trial) को सीधे अमेरिका में करना शुरू किया है. अमेरिका में जानवर और इंसानों के ट्रायल एक साथ होते हैं. इसकी वजह से टीके की सुरक्षा मानकों की मंजूरी लेने में ज्यादा वक्त नहीं लगता. एक बार अमेरिका में सुरक्षा मानकों पर मंजूरी मिलने के बाद इस टीके को लॉन्च कर दिया जाएगा.
महामारी के टीके बनाने में एक्सपर्ट है ये देसी कंपनी
बताते चलें कि दुनिया के कई बड़ी महामारी बीमारियों के लिए हमारे देश की ये कंपनी अव्वल रही है. जब दुनिया में जिका (Zika) वायरस का संक्रमण फैला तो भारत बायोटेक ने ही दुनिया को इस बीमारी से बचाने का पहला टीका उपलब्ध कराया था. इसी तरह H1N1 इंफ्लुएंजा संक्रमण का भी सबसे जल्दी टीका इस कंपनी ने तैयार किया था.