रायपुर। मेकाहारा के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग द्वारा डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय के टेलीमेडिसीन हाल में महिलाओं को गर्भाशय ( बच्चेदानी) कैंसर के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से हाल ही में ”हैंड्स ऑन कॉल्पोस्कोपी वर्कशॉप“ का आयोजन किया गया। प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग के पी. पी. ओटी से चिकित्सालय के टेलीमेडिसीन हॉल में लाईव वीडियो प्रसारण के जरिये कॉल्पोस्कोपी की जांच के तरीकों व विभिन्न पहलूओं के बारे में बताया गया। साथ ही कॉल्पोस्कोपी करवाने से पहले किसी भी महिला को क्या-क्या सावधानी बरतनी चाहिए, इस बात की जानकारी दी गई। सर्वाइकल कैंसर के जांच की इस प्रक्रिया में लगने वाले अधिकतम व न्यूनतम समय की जानकारी देते हुए विशेषज्ञों ने बताया कि सर्वाइकल कैंसर की समय पूर्व जांच एवं निदान आवश्यक है। यह एक दर्दरहित जांच की प्रक्रिया है,जिससे बच्चेदानी में होने वाले परिवर्तनों का पता आसानी से लगाया जा सकता है। इस कार्यशाला का उद्देश्य इसमें भाग लेने वाले प्रतिभागियों को सर्वाइकल कैंसर के परीक्षण एवं उसके समुचित ईलाज हेतु प्रशिक्षित किया जाना था ताकि महिलाओं में बढ़ते सर्वाइकल कैंसर के मामलों में कमी आ सके। वर्कशॉप में कुल 125 चिकित्सकों ने भाग लिया। राज्यस्तरीय कॉन्फ्रेंस में बाहर से आये पांच विशेषज्ञ डॉ.सरिता समंदर (दिल्ली), डॉ.नीलम अग्रवाल (चंडीगढ़), डॉ.मीना नायक(भिलाई),डॉ.माधुरी गवाडे (नागपुर) व डॉ. पुष्पा शेट्टी ने कॉल्पोस्कोपी का लाइव डिमोंस्ट्रेशन दिया। वर्कशॉप में स्त्री रोग विभागाध्यक्ष डॉ.तृप्ति नागरिया, डॉ.अविनाशी कुजूर, डॉ.ज्योति जायसवाल, डॉ.रूचि किशोर गुप्ता, डॉ.आभा डहरवाल व डॉ. किरण अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित रहीं।