दिल्ली। कोरोना वायरस ने दुनियाभर में कोहराम मचा दिया है। इसके कहर से शेयर बाजार भी अछूता नही रहा । अब इसकी चपेट में भारतीय रूपया भी आ गया है। देश के शेयर बाजार में इतिहास की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की जा चुकी है। जिसका जिम्मेदार कोरोना वायरस बताया जा रहा है। इसने रुपये को भी अपनी चपेट में ले लिया। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा अगले 30 दिन तक ब्रिटेन समेत यूरोपीय नागरिकों के लिए अमेरिका के दरवाजे बंद करने की घोषणा की है। इससे दुनियाभर के बाजारों में घबराहट का माहौल है।
मुद्रा बाजार में रुपया गिरावट के साथ 74.25 प्रति डॉलर के भाव पर खुला। कारोबार के दौरान एक समय यह 82 पैसे गिरकर 74.50 तक नीचे चला गया था। बाद में यह कुछ संभलकर 74.28 पर बंद हुआ। इसे पिछले अठारह महीने का सबसे निचला स्तर माना जा रहा है। विदेशी निवेशकोंं के लगातार बिकवाल बने रहने से भी रुपये पर दबाव बना हुआ है।