बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत खुदकुशी केस दिन ब दिन तूल पकड़ता जा रहा है। महाराष्ट्र, बिहार से होते हुए मामला पीएमओ तक पहुंच गया है। सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टैग करके अपने भाई के लिए इंसाफ़ की गुहार लगाई है।
श्वेता ने #JusticeForSushant और #SatyamevaJayate हैशटैग के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पीएमओ को टैग करते हुए ट्वीट किया, “मैं सुशांत सिंह राजपूत की बहन हूं और आपसे इस पूरे मामले पर तुरंत ध्यान देने की अपील करती हूं। हमें भारत की न्यायव्यवस्था पर भरोसा है और किसी भी क़ीमत पर इंसाफ़ की उम्मीद है।”
उन्होंने लिखा, “डियर सर, मेरा दिल कहता है कि आप सच का साथ देते हैं। हम बहुत ही साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हैं। मेरा भाई जब बॉलीवुड में था तब उसका कोई गॉडफ़ादर नहीं था और न ही अभी है। मेरी आपसे अपील है कि आप इस मामले पर तुरंग ग़ौर करें। आप ये सुनिश्चित करें कि जांच सही तरीके से हो और किसी सबूत के साथ छेड़छाड़ न हो। मैं सच की जीत की उम्मीद करती हूं।”
अमरीका में रहने वाली श्वेता अपने भाई के लिए लगातार न्याय की मांग कर रही हैं और इससे जुड़ी चीज़ें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रही हैं।
हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर वाइट बोर्ड की एक तस्वीर शेयर की थी जिस पर सुशांत ने अपनी ‘टु डू लिस्ट’ लिखी थी।