रायपुर। पूर्व मंत्री और विधायक बृजमोहन अग्रवाल अपने पूरे परिवार के साथ वार्ड 37 तात्यापारा वार्ड के सिंधी स्कूल में बने मतदान केंद्र में पहुंचकर वोट डाला। मतदान के बाद उन्होंने बैलेट पेपर से चुनाव कराने को लेकर सरकार पर तंज सकते हुए कहा कि सरकार बइहा गे हे। उन्होंने कहा कि सरकार को कुछ सूझ नहीं रहा है कि क्या करना चाहिए इसलिए सरकार लोगों को आगे ले जाने की बजाय पीछे ले जा रही है। मतपत्र से वोट करने का मतलब ही क्या है जब ईवीएम मशीन आ गई। हम यह कहते हैं कि अंगूठा नही लगाना अब दस्तखत करना है। फिर से बैलेट पेपर की ओर ले जाना मतलब इस सरकार को शंका है कि वो चुनाव हार जाएगी इसलिए गड़बड़ करने के लिए हर प्रकार का कृत्य कर रही है।
पूर्व मंत्री अग्रवाल ने कहा चुनाव माहौल बहुत अच्छा है। रिजल्ट भी बहुत अच्छा रहेगा। सरकार के एक साल के कार्यकाल से जनता में बहुत नाराजगी है। भाजपा की स्थानीय संस्था में सरकार बनेगी।