कोरोना वायरस की जांच को लेकर सरकार ने बड़ा एलान किया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा है कि 50 करोड़ लोगों की जांच और इलाज आयुष्मान भारत के तहत मुफ्त में किया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी।
स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट किया, ’50 करोड़ से अधिक गरीब और कमजोर नागरिक आयुष्मान भारत के तहत मुफ्त कोरोना जांच और उपचार के लिए पात्र होंगे। निजी अस्पतालों में परीक्षण और नामित अस्पतालों में उपचार अब भारत भर में आयुष्मान लाभार्थियों के लिए मुफ्त किया गया है।’