फिट रहे इंडिया, इसलिए रेलवे ने की ये पहल… उठक-बैठक लगाइए पाइए मुफ्त प्लेटफॉर्म टिकट.. पढिए, कहां हुई है यह पहल

नई दिल्ली। हम फिट तो इंडिया फिट.. इसी नारे के साथ भारतीय रेलवे ने एक अनोखी पहल की है। लोगों को फिट रखने के लिए रेलवे स्टेशन पर एक मशीन लगाई गई है। इस पर उठक बैठक कर लोग फ्री का प्लेटफॉर्म टिकट पा सकते हैं।

रेल मंत्रालय ने अपनी इस पहल के बारे में आज ट्विट कर जानकारी दी। रेलवे मंत्रायल की ओर से ट्विट में कहा गया-

हम फिट तो इंडिया फिट… एक्सरसाईज से हों फिट, मिले मुफ्त प्लेटफॉर्म टिकट ।

फिट इंडिया कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए भारतीय रेल ने दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर उठक बैठक करने की मशीन लगाई है। यदि आप 180 सेकेंड्स में 30 उठक बैठक लगा सकते हैं तो आप फ्री के प्लेटफॉर्म टिकट पाने के अधिकारी होंगे।

बहरहाल यह मशीन तो अभी दिल्ली में ही लगाई गई है। देखते हैं कि रेल मंत्रालय इसे देश के बाकी शहरों में कब लगाता है।